नकसीर फूटने के कारण Fatty Liver Symptoms, Epistaxis Causes Reason जानना जरूरी | Boldsky

2023-05-09 9

गर्मियों में अचानक से नाक से खून बहना नकसीर फूटने का एक कारण होता है. हालांकि यह समस्या आम है, लेकिन समय पर नाक से खून आने को रोका ना जाए, तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. कई बार लोग इसको गंभीरता से नहीं लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नाक से खून आना लिवर से जुड़ी किसी बीमारी का भी संकेत हो सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो इसे इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए. यदि आपको पहली बार नकसीर फूटने की समस्या हुई है, तब ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. यदि आपके परिवार में किसी को इस तरह की दिक्कत है तो आपको इस बारे में जरूर जानना चाहिए.लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है. इसलिए इसकी खास तरह से देखभाल भी जरूरी है. यदि समय रहते फैटी लिवर डिजीज का इलाज न किया जाए तो लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है. लिवर के ठीक से काम न करने से क्लॉटिंग प्रोसेस प्रभावित होता है और सामान्य रूप से रक्त के थक्के बनना बंद हो जाते हैं. रक्त पतला होने के कारण नाक से खून बहने लग सकता है. फैटी लिवर डिसीज के शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है. जानकारी न हो पाने से लिवर में फैट बनती जाती है. इससे लिवर पर सूजन आ जाती है.

#NaksirFutneKeKaran


~PR.111~HT.98~ED.139~